बीजापुर : जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पालनार के आस-पास के बच्चों को सीआरपीएफ 202/एफ कोबरा बटालियन के द्वारा पुलिस कैंप में ही नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। इस पहल को लेकर ग्राम पालनार के सरपंच, स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वर्तमान में 29 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
सीआरपीएफ 202/एफ कोबरा बटालियन के द्वारा बच्चों को मुफ्त नोटबुक, कलम, पेंसिल जैसे अन्य कई सामग्रियां वितरित की जा रही हैं। इस पहल में सीआरपीएफ एफ 202 कोबरा बटालियन के कमांडेंट हरि सिंह, उप कमांडेंट, अजय नेगी, सहायक कमांडेंट, विवेक रजवार, सहायक कमांडेंट तथा बल के अन्य सदस्यों का अहम योगदान है।
इसी कड़ी में सीआरपीएफ 202/एफ कोबरा बटालियन के द्वारा नक्सल पीड़ित परिवारों को विभिन्न प्रकार की सहायता दी जा रही है। इस पहल के अंतर्गत नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाई गई आईईडी से 04 जनवरी 2024 को चोटिल 11 वर्ष की मासूम बच्ची सुनीता और उसके परिवार को कपड़े, राशन एवं पढ़ाई-लिखाई की सामग्री बुधवार को प्रदान किया गया।

इस सकारात्मक पहल का नतीजा है कि इस क्षेत्र के लोग नक्सलियों के प्रभाव से स्वयं को मुक्त कर रहे हैं और छोटी-बड़ी सहायता के लिए सुरक्षा बल से संपर्क कर रहे हैं। क्षेत्र में सुरक्षा बलों के प्रयासों से ही पालनार आरपीसी के समस्त सदस्यों के द्वारा 30 अप्रैल 2024 को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शासन की लोक कल्यणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l