CRPF की तैनाती देश के हर क्षेत्र में की जाती है चाहे वो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो या आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र ,पूर्वोत्तर क्षेत्र या देश का अन्य कोई भाग हो, सभी जगहों पर CRPF के जवान बहादुरी से देश की सेवा करते हैं I
इस पोस्ट में हम आपको CRPF के जवानों द्वारा अप्रैल-2024 महीने में प्राप्त की गई परिचालनिक उपलब्धियां ( OPS ACHIEVEMENTS) के बारे में बतायेंगे, CRPF द्वारा अपनी official वेबसाइट पर प्रत्येक माह CRPF के जवानों द्वारा प्राप्त की गई परिचालनिक उपलब्धियां ( OPS ACHIEVEMENTS) का डाटा जारी किया जाता है, आज हम उसी के बारे में आपको जानकारी देंगे l
CRPF द्वारा प्राप्त की गई अप्रैल-2024 की परिचालनिक उपलब्धियां ( OPS ACHIEVEMENTS)
जम्मू कश्मीर क्षेत्र में CRPF ने अप्रैल माह के दौरान 03 आतंकवादियो को मार गिराया, 08 आतंकवादियो को पकड़ा इसके अलावा 04 हथियार और 201 गोला बारूद बरामद किए l
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में CRPF ने अप्रैल माह में 15 माओवादियों को मार गिराया, 99 माओवादी पकड़े गए और 26 हथियार एवं 557 गोला बारूद बरामद किए I
पूर्वोत्तर क्षेत्र में CRPF ने 50 आतंकवादियो/माओवादियों/विद्रोहियों को पकडा, 14 हथियार और 59 गोला बारूद बरामद किए
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l