ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मतदान जारी है। सभी मतदाता बढ़ चढ़कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा हो गया। यहां एक वोटर को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने से CRPF जवान ने रोक दिया तो कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने वोटर को मोबाइल अंदर ले जाने से रोक दिया था। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जवान से विवाद करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग आदमी अंदर जाएगा तो मोबाइल कहां रखेगा? इस दौरान कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार भी मौजूद थे। पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनका कलेक्टर से विवाद करने का वीडियो आया था। हालांकि वे विधानसभा चुनाव हार गए थे।