दिल्ली कैंट इलाके में वीआईपी मूवमेंट के दौरान तेज रफ्तार कार ने सीआरपीएफ के एक जवान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को आरआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दिल्ली कैंट इलाके में वीआईपी मूवमेंट के दौरान तेज रफ्तार कार ने सीआरपीएफ के एक जवान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य साथियों ने घायल जवान को आरआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल जवान की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने कार नंबर के जरिए आरोपी देवदत्त को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।
घायल अनिल कुमार सीआरपीएफ में बतौर हवलदार कार्यरत हैं। उनकी तैनाती जाफराबाद इलाके में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 मई की रात करीब पौने दस बजे पुलिस को धौलाकुआं इलाके में सड़क हादसा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर एक कार मिली। कार के शीशे टूटे हुए थे। मौके पर सीआरपीएफ का एक जवान अशोक कुमार मिला।
उन्होंने बताया कि उनकी धौलाकुआं में वीआईपी मूवमेंट में तैनाती थी। रात में मूवमेंट खत्म होने के बाद वह अपने साथी हवलदार अनिल कुमार के साथ स्टाफ बस की ओर जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान एक कार उनकी तरफ तेज रफ्तार से आई। उन्होंने कार चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन तब तक कार ने अनिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनिल उछलकर कार के बोनट पर गिरे और फिर नीचे गिरकर अचेत हो गए। बोनट पर गिरने की वजह से कार के शीशे टूट गए
कुछ दूर जाकर चालक ने कार रोकी और फिर कुछ दूर कार को ले जाने के बाद उसे सड़क किनारे लगाकर वहां से भाग गया। ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों ने घायल अनिल को लेकर आरआर अस्पताल पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर कार को जब्त करने के बाद अस्पताल पहुंची। घायल हवलदार बयान देने की हालत में नहीं थे। पुलिस ने अशोक के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हादसा का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कार नंबर के जरिए चालक की पहचान की। उसके बाद पुलिस की टीम ने गुरुग्राम में दबिश देकर चालक देवदत्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद वह काफी डर गया था, इसलिए मौके से फरार हो गया।