CRPF जवान के घर चोरी: नगदी समेत लाखों के जेवरात ले गए, घर के मुख्य दरवाजे से घुसे चोर

सीआरपीएफ में तैनात जवान के घर चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर घर के मुख्य दरवाजे को खोल कर अन्दर घुसे। अलमारी और संदुक को तोड़कर नकदी समेत लाखां के रूपए के जेवरात ले गए। घटना झुंझुनूं के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव की है।

इस संबंध में सीआपीएफ में एएसआई के पद तैनात रसुलपुर निवासी अनिल कुमार ने रिपोर्ट दी है। अनिल कुमार ने बताया कि चार मई को घर के सभी सदस्य देर तक जाग रहे थे। उसके बाद सो गए। सुबह उठे तो कमरे में रखी अलमारी और सन्दुक टूटे हुए थे। उनमें रखे एक नग कण्ठी सोने की, एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक सोने की नाक की नथ, चार जोडी चांदी के पाजेब, दो चांदी के सिक्के समेत 30 हजार रूपए नगद गायब थे।

उन्होंने बताया कि चोर ने देर रात 1 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि 4 मई को घर सभी सदस्य देर रात जाग रहे थे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। अनिल कुमार ने बताया उसकी दिल्ली में पोस्टिंग है। 3 मई को छुट्टी पर आया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।

See also  14 फरवरी का वो दिन… जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश, 6 साल बाद भी जिंदा है वो दर्द

Leave a Comment

error: Content is protected !!