साइबर ठग ने लगाया चूना , CISF का सब-इंस्पेक्टर बन 2.9 लाख ऐंठे

लखनऊ में साइबर जालसाज ने एक व्यक्ति को सीआईएसएफ का सब इंस्पेक्टर बनकर किराए पर मकान लेने के नाम पर करीब 3 लाख ठगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे अंजाम दी ठगी

जानकारी के मुताबिक मयूर विहार कालोनी मड़ियांव के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय गुरु चरण लाल के पास सुबह 8:30 किराए पर मकान के लिए कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय सीआईएसएफ का सब इंस्पेक्टर बताया। उसने अपना आधार कार्ड और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स का कार्ड भेजा।

इसके बाद एडवांस भेजने के लिए आईसीआईसीआई की बैंकिंग ऐप खोलने के लिए बोला। ऐप खोलते ही पीएनबी की मदुरै ब्रांच से चार ट्रांसक्शन कर 2 लाख 92 हजार निकाल लिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!