CRPF और QAT की टीम को मिली बड़ी सफलता, 9 IED समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री की जब्त

गढ़चिरौली :  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में सुरक्षाबलों के जवानों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। गढ़चिरौली के टीपागढ़ में सीआरपीएफ और क्यूएटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटकों और डेटोनेटरों से भरे 6 प्रेशर कुकर, छर्रों से भरे 3 क्लेमोर पाइप को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक़ टिपागढ़ के इलाके में एक्सप्लोसिव और क्लेमोर की खोज के लिए एक यूनिट सी-60 और सीआरपीएफ की एक क्यूएटी टीम को यहां तैनात किया गया था। टीम ने आज विस्फोटक और डेटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर खोजें है,विस्फोटक और छर्रे से भरे 3 क्लेमोर पाइप भी मिले।

इसके अलावा 3 क्लेमोर पाइप बिना किसी विस्फोटक के थे। इसके साथ ही टीम को उसी जगह से एक प्लास्टिक बैग में बारूद, दवाइयां और कंबल भी मिले। इस दौरान बीडीडीएस की टीम की ओर से कुल 9 आईईडी और 3 क्लेमोर पाइप को जगह पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ बाकी बरामद सामान को भी जला दिया गया।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

Leave a Comment

error: Content is protected !!