Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए)के टर्मिल थ्री पर एक विदेशी शख्स की हरकतें किसी के समझ में नहीं आईं, इसके कारण सुरक्षाबलों ने उस पर खास निगाह रखी. विदेशी शख्स की हरकतें बिल्कुल सामान्य नहीं थीं. यही वजह थी कि टर्मिनल में दाखिल होने के साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के इंटेलीजेंस की आंखें इस विदेशी पर टिक गई थीं. सीआईएसएफ इंटेलीजेंस विंग प्रोफाइलर्स सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस पर निगाह बनाए हुए थे.
योजना के तहत इस शख्स को आगे बढ़ने दिया गया
चेक इन और इमीग्रेशन की योजना के तहत इस विदेश शख्स को आगे बढ़ने दिया गया. यह शख्स धीरे-धीरे सभी सुरक्षा रुकावटों को पार करता हुआ आगे बढ़ा. हैंडबैगेज एक्स-रे के दौरान सीआईएसएफ के अफसरों का शक पुख्ता हो गया. इसके बाद शख्स को हिरासत में लेकर तलाशी अभियान चलाया गया. उसे डिपार्चर कस्टम एरिया में लाया गया. वहीं, तलाशी के दौरान उस शख्स के बैग से जो निकला, उसे देख सब हैरान हो गए.
3,39,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए
सीआईएसएफ के प्रवक्ता और महानिरीक्षक अपूर्व पांडेय के अनुसार, अधिकारियों की मौजूदगी में ली गई तलाशी में इस विदेशी शख्स के बैग से 3,39,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं. इसकी भारतीय कीमत करीब 2.80 करोड़ रुपए है. अमेरिकी डॉलर की बरामदगी के बाद, सीआईएसएफ ने इस विदेशी शख्स को कस्टम को सौप दिया. वहीं कस्टम ने इस विदेशी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है.
NEWS SOURCE – NEWS NATION