कुण्डवा चैनपुर । गोरगांवा में पच्चीस अप्रैल को दलित बस्ती में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को सहायता करने के लिए लोगों एवं स्वयंसेवी संगठनों ने पहल की है। सरकारी सहायता के अलावे सभी पीड़ित परिवारों को शनिवार सुबह सशस्त्र सीमा बल (SSB) बीसवीं वाहिनी कुण्डवा चैनपुर बीओपी पर तैनात जवानों ने आपस मे चंदा इकट्ठा कर असिस्टेंट कमाण्डेंट अमित कुमार के नेतृत्व मे सभी पीडितो को नगद दो दो हजार रुपए दिया।
शनिवार को ही नगर परिषद ढ़ाका के चेयरमैन ईम्तेयाज अख्तर द्वारा एक एक पेटी एवं प्रखंड प्रमुख ढ़ाका किरण चौधरी द्वारा प्रत्येक परिवार को एक एक गैस चुल्हा मुफ्त में दिया गया। विदित हो कि पच्चीस अप्रैल को अचानक लगी आग से गोरगाँवा मे पचास के करीब घर जल गये थे।आग मे शंभू राम का तीन पुत्र भी झुलस कर मर गया था।घटना के बाद से ही प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगों एवं संगठनों द्वारा लगातार पीडित परिवारों को मदद पहुंचाया जा रहा है।
आग में अपना सब कुछ गंवा चुके परिवारों को अब अपना आशियाना फिर से बसाने की चुनौती है। आग मे जरूरी कागजातों के जल जाने से पीड़ितों की परेशानी और बढ़ गयी है।