CRPF जवान पर लगा RAPE का आरोप , पुलिस ने जवान को किया तैनाती स्थल से गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

फरीदाबाद।  आरोपित CRPF जवान को थाना कोतवाली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शादी डॉट कॉम बेवसाइट के माध्यम से महिला से दोस्ती की थी।

यह मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज था। पीड़िता व आरोपित दोनों शादीशुदा हैं। बता दें आरोपित सीआरपीएफ में तैनात है। पुलिस उसे उसकी पोस्टिंग वाले स्थान से ही पकड़कर लाई थी।

कोतवाली प्राभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित अरुण कुमार है। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव डालिया का रहने वाला है। एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह थाना कोतवाली क्षेत्र में रहती है। उसका एक बेटा व एक बेटी है।

वर्ष 2023 में हुई थी आरोपित से पहचान

पति अक्सर मारपीट करता है और घर चलाने के लिए खर्चा नहीं देता था। इसलिए उसने शादी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल डाला हुआ था। यहां उसकी पहचान आरोपित से वर्ष 2023 में हुई थी। इसके बाद आरोपित के साथ पीड़ित की चार-पांच महीने बात हुई।

जुलाई में फरीदाबाद आया था आरोपित

आरोपित ने बताया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देगा और फिर उसके साथ रहेगा। आरोपित जुलाई में फरीदाबाद आया और उससे मिला। यहां उसने किराये का मकान लिया और महिला और उसके बच्चों को अपने साथ रखने लगा। इस दौरान शारीरिक संबंध बनाए गए।

See also  नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद CRPF का कदम, 15 जिलों में बल तैनाती पर नजर रखेंगे 15 कमांडेंट

महिला ने आरोपित से जब खर्चा मांगा तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। जब महिला ने जिद की तो आरोपित भाग गया। उसने अपना फोन नंबर भी बदल लिया था। उसकी तलाश के लिए एक टीम बनाई। इसमें कोतवाली थाने की एएसआइ सोनिका, एएसआइ रमेश, मुख्य सिपाही अजय शामिल थे।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके मूल गांव पहुंची। वहां पता चला कि आरोपित सीआरपीएफ में नौकरी करता है। इसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के थाना रामपुरा के सुफियान में है। पुलिस उसकी पोस्टिंग वाली जगह पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर यहां ले आई।

सादी कपड़ो में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

एएसआइ सोनिका ने बताया कि जहां आरोपित की पोस्टिंग थी, वहां तक पहुंचाना इतना आसान नहीं था। सारा पहाड़ी व जंगल का इलाका था और अक्सर आंतकी सक्रिय रहते हैं। पुलिस की वर्दी पहनकर जा नहीं सकते थे। वर्दी देखते ही गाेलीबारी हो जाती थी। इसलिए सादी कपड़ो में जाना पड़ा। जैसे-तैसे पहुंचे और आरोपित को लेकर यहां आए।

NEWS SOURCE – DAINIK JAGRAN

Leave a Comment

error: Content is protected !!