भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF जवान ने की सुसाइड, ड्यूटी के दौरान पेड़ से लटक कर दे दी जान

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने बबलियांवाला पोस्ट पर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना जैसलमेर से 140 किलोमीटर दूर हुई। BSF के अधिकारी और तनोट पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक मुकंद डेका असम के दोरांग का रहने वाला 57 वर्षीय कांस्टेबल था।

जैसलमेर: जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने रविवार को सुसाइड कर ली। जैसलमेर से 140 किलोमीटर दूर भारत-पाक सीमा पर स्थित बबलियान वाला पोस्ट के परिसर में एक पेड़ से फंदा लगाकर जवान ने जान दे दी है। सूचना पर बीएसएफ के अधिकारी और तनोट थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

मृतक असम का था निवासी

दरअसल भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बबलीयानवाला पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवान मुकंदा डेका (57) ने रविवार को सोसाइड कर ली। मृतक जवान मुकंदा डेका दोरांग, आसाम का निवासी था। और बीएसएफ में बबलियान पोस्ट पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। मुकंदा के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर अन्य जवानों ने BSF के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

तनोट पुलिस कर रही मामले की जांच

मौके का जायजा लेने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने तनोट पुलिस थाना को इसकी सूचना दी। इस पर तनोट पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई।

See also  ITBP के बाद BSF के इंस्पेक्टरों ने जीती अदालती लड़ाई, मिला सहायक कमांडेंट वाला 5400 का ‘ग्रेड पे’

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बबलियानवाला सीमा चौकी स्थित परिसर में एक पेड़ से फंदा लगाकर रविवार को सुबह जवान ने खुदकुशी की है। कुछ जवान जब सुबह परिसर में निकले तो पेड़ से लटकते कांस्टेबल को देखा तो उनके होश उड़ गए। हालांकि अभी तक खुदकुशी के कारणों को लेकर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है। जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल तनोट थाना पुलिस मौके पर है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

NEWS SOURCE- NBT TIMES

Leave a Comment

error: Content is protected !!