सशस्त्र सीमा बल (SSB) के INSPECTOR के साथ FACEBOOK के माध्यम से हुआ CYBER FRAUD,16 लाख की हुई ठगी

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के INSPECTOR उपेन्द्र कुमार मिश्र के साथ FACEBOOK GROUP के माध्यम से 16 लाख का CYBER FRAUD हुआ है INSPECTOR उपेंद्र कुमार 32 वीं वाहिनी में तैनात हैं

INSPECTOR उपेन्द्र कुमार मिश्र फेसबुक के माध्यम से एक ग्रुप जिसका नाम STOCK WINNERS ALLIANCE VIP GROUP से जुड़े , इस ग्रुप के द्वारा एक ऐप दिया गया जिसका नाम VIP EXCLU SIVE था जिसको उपेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया

ऐप में बताया गया कि आप ब्लॉक ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है जिसमें डिस्काउंट रेट पर स्टॉक मिलाता है, जिसमे डीमैट अकाउंट की तुलना में ज्यादा मुनाफा होता है इसी मुनाफा को देखते हुए उपेंद्र कुमार ने ऐप में 07 अप्रैल 2024 से पैसा लगाना शुरू किया और 11 अप्रैल को उसी ऐप से एक बार 2000/- रूपया WITHDRAWAL किया गया तो पैसा ACCOUNT में आ गया

इसके बाद उपेन्द्र कुमार को इस एप पर विश्वास हो गया जिसके बाद उपेन्द्र कुमार ने SBI नेट बैंकिंग और फोने पे के माध्यम से कुल – 07 ट्रांजेक्शन के द्वारा 15,90,000/- (पन्द्रह लाख नब्बे हजार रुपय VIP EXCLUSIVE ऐप में लगाये जो PROFIT के साथ 55,00000/- ( पचपन लाख) रूपया ऐप में SHOW किया ,जब इस VIP EXCLUSIVE ऐप से 02 मई को 30,00000/- ( तीस लाख) रूपया WITHDRAWAL का प्रयास किया गया तो असंतोषजनक कारण बताते हुए निकासी ट्रांजेक्शन को ऐप द्वारा रोक दिया गया और पैसा WITHDRAWAL नहीं हो पाया

See also  भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कार्रवाई: सुपौल में दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया, दो आरोपी गिरफ्तार


उसके बाद INSPECTOR उपेन्द्र कुमार को एहसास हुआ कि उनके साथ CYBER FRAUD किया गया है,उपेन्द्र कुमार द्वारा CYBER FRAUD CRIME BRANCH में शिकायत दर्ज करवा दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!