CRPF शहीद स्व. सत्यनारायण कीर की प्रथम पुण्यतिथि पर अनुकरणीय कार्य

भीलवाड़ा। कोदूकोटा निवासी सीआरपीएफ शहीद स्व. सत्यनारायण कीर की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारजन एवं समस्त मित्रो द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान कर जरूरतमन्द रोगियो की सेवा में समर्पित किया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वधान में आयोजित शिविर में 47 युवाओ एवं नारी शक्ति ने रामस्नेही ब्लड बैंक पहुचकर रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ श्रद्धांजलि अर्पित कर किया किया गया। सीआरपीएफ शहीद स्व. सत्यनारायण की प्रथम पुण्यतिथि स्मरण में आयोजित शिविर में कोदूकोटा से शहीद की पत्नी गंगा कीर, भाई जगदीश कीर, गोपाल कीर, प्रभु, रतन, कालु, चांदमल, प्रभु, छोटू, सुरेश, राहुल उदयलाल कीर सहित सभी परिवारजनों ने रक्तदान किया। लोकेश प्रजापत, पवन पारीक, हिम्मत सिंह, राजेश सेन, ललित, सावन, किशन, लादू, गोविंद, शंकर माली सहित कन्हैया कीर, रमेश कीर, सांवरमल कीर कीर खेड़ा, प्रभु कीर राज्यास, किशन कीर रेडवास, नारायण कीर आरजिया, शान्तीलाल कीर बावलास, सत्यनारायण कीर भडानीखेड़ा, लक्ष्मण कीर मांडल ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने अनुकरणीय पहल के लिए परिवारजनों के आभार व्यक्त किया

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

Leave a Comment

error: Content is protected !!