बीजापुर में नक्‍सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्‍या, CRPF कैम्प के लिए जमीन बेचने पर दिया वारदात को अंजाम

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्‍सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्‍या कर दी है। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

दरअसल, यह घटना बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई की है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या कर दी है। यह घटना छुटवाई सीआरपीएफ कैंप से लगभग 500 मीटर दूरी पर हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को हुई हत्या पर नक्सलियों की धमकी के वजह से परिजनों ने अभी तक थाना में रिपोर्ट दर्ज नहींं कराई है।

खबरों के अनुसार सीआरपीएफ कैंप को जमीन देने तथा एवज में रकम लेने की वजह से दोनों ग्रामीणों की हत्‍या हुई है। दोनों ग्रामीण छुटवाई के रहने वाले हैं। मारे गए दोनों ग्रामीण सगे भाई हैं, उनके नाम जोगा माडवी (40) तथा जोगा हुंगा (45) बताया गया है।

थाना में रिपोर्ट लिखाने के प्रयास कैंप के जवानों द्वारा किया गया, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने नक्सली दहशत से इनकार कर रहे हैं। छुटवाई सुरक्षा कैंप के समीप ही गुंडम में कैंप लगाया गया है। नक्सलियों द्वारा कैंप के समीप घटना को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

See also  नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद CRPF का कदम, 15 जिलों में बल तैनाती पर नजर रखेंगे 15 कमांडेंट

Leave a Comment

error: Content is protected !!