हल्द्वानी। बुधवार को काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में मांटेसरी स्कूल का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय परिवार कल्याण केंद्र की अध्यक्ष रिचा पांडे ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। इस दौरान सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शंकर दत्त पांडेय ने बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विकास संबंधी कार्य करने की बात कही। इस दौरान उप महानिरीक्षक चिकित्सा डॉ. एमवी राव, कमांडेंट विजय कुमार सहित कई अभिभावक और अधिकारी मौजूद रहे
