CRPF के रिटायर्ड INSPECTOR से दो लाख रुपये छीने : हथियार का भय दिखा बाइक सवार दो उचक्कों ने घटना को दिया अंजाम

बिहार जहानाबाद :सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर के साथ घटना हुई। हथियार का भय दिखा उनसे दो लाख रुपये छीनकर अपराधी ले भागे। घटना बुधवार को दिन में हुई। जांचोपरांत इस मामले में अज्ञात दो उचक्कों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में गुरुवार को उक्त रिटायर्ड कर्मी ने बताया कि वह जमीन खरीदने के संबंध में रुपए की निकासी करने के लिए एसबीआई मेन ब्रांच में गए हुए थे। वहां उन्होंने चेक के माध्यम से दो लाख रुपये की निकासी की थी। कुछ रुपयों को ट्रांसफर किया था।

दो लाख रुपये एक बैग में लेकर वह बैंक से बाहर निकले और कुछ कदम जैसे ही दरधा पुल की तरफ बढ़े, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये। बाइक पर पीछे बैठा अपराधी पिस्तौल का भय दिखाया और उनके हाथ से रुपए भरा बैग छीनकर अरवल मोड़ की तरफ भाग निकला।

इस घटना के बाद उन्होंने हल्ला किया तब तक अपराधी फरार हो गए थे। इसकी सूचना उन्होंने नगर थाने की पुलिस को दी। बैंक के प्रबंधन को भी इससे अवगत कराया। पुलिस वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पीड़ित ऊक्त व्यक्ति का कहना है कि बैंक के बाहर सड़क पर जिस उचक्के ने घटना को अंजाम दिया, उसी इस तरह का कपड़ा पहने कम उम्र का एक लड़का बैंक के भीतर सक्रिय था। बैंक से हीं रेकी करता हुआ पीछा कर रहा था। बैंक के भीतर से हीं रेकी कर करता है पीछा बता दें कि इस तरह से छिनतई की घटनाएं पूर्व में कई बार हो चुकी है। लाखो रुपये या तो लूट लिए गए या छीन लिए गए हैं।

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

घटनाओं के कारण हीं तीन शिफ्टों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। बैंक के भीतर और बाहर पुलिस के द्वारा चौकसी बरतने का दावा किया जाता है, लेकिन इन दिनों चौकसी नाम की चीज नहीं दिख रही है। परिणाम यह है कि बैंक के भीतर से हीं रेकी करने वाले अपराधी बैंक के बाहर खड़े अपने साथियों के साथ योजना के तहत छिनतई की घटना को अंजाम देने में सफल हो जा रहा है। बहरहाल प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!