ग्रुप केन्द्र, के०रि०पु०बल, दादरी रोड, ग्रेटर नोएडा-201306 के मॉन्टेसरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 हेतु कक्षा नर्सरी व के०जी० में पढ़ाने के कार्य हेतु अस्थायी तौर पर विशुद्ध रूप से अनुबंधात्मक आधार 11 माह के लिए (दिनांक 01/07/2024 से 31/05/2025) महिला मुख्यध्यापिका, महिला अध्यापिकांए एवं महिला आया के पदों हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है ,आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 है l

