राजस्थान के श्रीगंगानगर में BSF के हत्थे चढ़ा पाक घुसपैठिया, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ 

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला अंतर्गत पड़ने वाले भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के श्रीकरणपुर सेक्टर से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को दबोचा है. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि पाक नागरिक अवैध तरीके से घुसपैठी की कोशिश कर रहा था, तभी बीएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा. फिलहाल उससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

श्रीगंगानगर.पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. इसी बीच भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा. वहीं, बीएसएफ ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां एकदम से अलर्ट हो गई हैं. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि मामला सोमवार दोपहर का है. भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर श्रीकरणपुर सेक्टर के गांव 14 एस माझीवाला और नग्गी पोस्ट के बीच पाकिस्तान की तरफ से तारबंदी क्रास कर एक पाक नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहा था. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा और फिर उसे दबोच लिया.

पाक नागरिक की हुई शिनाख्त :श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाक नागरिक की शिनाख्त 25 वर्षीय बहादुर अली पुत्र मोहमद हनीफ निवासी मोहजा बाहरा जिला पाक पतन के रूप में हुई है. बीएसएफ ने प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पाक घुसपैठिए को श्रीकरणपुर पुलिस को सौंप दिया. सीओ चौहान ने बताया कि पाक नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सयुंक्त पूछताछ की जा रही है

See also  डेजर्ट फेस्टिवल में BSF के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम

पिछले हफ्ते भी एक पाक नागरिक ने की थी घुसपैठ की कोशिश :लोकसभा चुनाव के पहले चरण से दो दिन पूर्व भी एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया था. वहीं, अब फिर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पाकिस्तानी नागरिक की घुसपैठ के प्रयास को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ऐसे में अब इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. हालांकि, बीएसएफ की तरफ से पूछ्ताछ पूरी होने के बाद ही आधिकारिक बयान सामने आएगा

NEWS SOURCE – ETV BHARAT

Leave a Comment

error: Content is protected !!