ARMY और CRPF का नाम इस्तेमाल कर रहे नशा तस्कर, बिहार से लेकर दिल्ली तक बॉर्डर कर दी क्रॉस

नशा तस्करी के लिए तस्कर सेना और सीआरपीएफ का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके नाम का इस्तेमाल कर झारखंड से राजस्थान और पंजाब में नशे की सप्लाई की जा रही है। सेना लिखे होने के कारण इनकी चेकिंग भी कम ही होती है। इसका नमूना है सिरसा में ट्रक से बरामद किया गया 117 कट्टा चूरापोस्त। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बावजूद तस्कर झारखंड से चलकर तीन राज्यों बिहार, यूपी और दिल्ली की सीमा पार करते हुए सिरसा पहुंचने में सफल हो गए। इस स्थिति ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है।
सिरसा में नशा की सप्लाई को रोकने में पुलिस जुटी हुई है। छोटे से लेकर बड़े नशा तस्कर पर कार्रवाई हो रही है। सिरसा पुलिस पंजाब और राजस्थान से नशा सप्लाई के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है। ऐसे में झारखंड से अफीम और चुरापोस्त की सप्लाई ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। राजधानी दिल्ली सहित तीन राज्यों की बॉर्डर सुरक्षा व्यवस्था पर भी इस घटना ने सवालिया निशान लगा दिया है क्योंकि बड़ी मात्रा में एक ट्रक चालक झारखंड से 2245 किलोग्राम चुरापोस्त तीन बॉर्डर क्रॉस करके ले आता है। इन राज्यों के अलावा हरियाणा में भी रोहतक, हिसार, फतेहाबाद पुलिस चेकिंग को क्रॉस कर सिरसा में प्रवेश कर जाना भी बड़ी बात है। गनीमत है कि सिरसा पुलिस और उसके सूत्रों की तत्परता से नशा तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। इनकी मुस्तैदी के चलते ट्रक चालक को सिरसा जिले में एंट्री के साथ ही पुलिस ने पकड़ लिया

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

21 साल पहले डबवाली में पकड़ी गई थी नशे की बड़ी खेप
पुलिस के अनुसार 2003 में डबवाली एरिया में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। उसमें 200 कट्टे चूरापोस्त था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उस समय में ट्रक चालक ने चालाकी दिखाते हुए सीआरपीएफ ने ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था। नशा तस्करों ने कहा था कि ट्रक में सीआरपीएफ जवानों के लिए राशन लेकर जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग करते हुए दस्तावेज मांगे तो ट्रक चालक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए थे।

आचार संहिता के बाद निरंतर कार्रवाई कर रही सिरसा पुलिस
आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। अब तक सिरसा पुलिस 2625 किलोग्राम चूरापोस्त पकड़ चुकी है। 12 किलोग्राम से ज्यादा अफीम पुलिस ने जब्त की है। हेरोइन बेचने वाले सप्लायर पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में सामने आया है कि झारखंड से नशा तस्करों का नेटवर्क बड़ी तेजी से फैल रहा है। महिलाएं और युवक बड़े स्तर पर नशा सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने बीते दिनों पांच महिलाओं को नशा बेचते हुए गिरफ्तार किया था।


ट्रेन, बस और ट्रक से हो रही सप्लाई
सिरसा पुलिस ने बिहार से ट्रेनों के माध्यम से आने वाले लोगों से अफीम और चूरापोस्त की सप्लाई पकड़ी है। वहीं बसों के माध्यम से सप्लाई करने के लिए आने वाले झारखंड के लोगों को बस स्टैंड के आसपास गिरफ्तार किया गया था। अब ट्रक चालक भी इस लाइन में आ गए हैं। राजस्थान के लोग झारखंड से चूरापोस्त लेकर आ रहे हैं। वहीं, राजस्थान से हरियाणा और पंजाब में पहले से ही चूरापोस्त की सप्लाई होती है।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

NEWS SOURCE – AMAR UJALA

Leave a Comment

error: Content is protected !!