राजस्थान में चुनाव ड्यूटी में बटालियन के साथ जा रहे बीएसएफ के हैड कांस्टेबल की काफिले में ही शामिल बस से टक्कर में मौत हो गई।
राजस्थान के जयपुर फलौदी मेगा हाईवे पर रविवार सुबह चुनाव ड्यूटी में बटालियन के साथ नागौर से सवाईमाधोपुर जा रहे बीएसएफ के हैड कांस्टेबल की मृतक सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना फुलेरा थाना इलाके के प्रतापपुरा गांव में हुई नम आंखों से जवानों ने हैड कांस्टेबल को अंतिम विदाई दी।
पुलिस ने बताया कि नागौर के जाय से बीएसएफ की एक कंपनी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में सवाईमाधोपुर जा रही थी। जिसमें अलग-अलग सात वाहनों में डेढ़ सौ से अधिक जवान थे। प्रतापपुरा गांव में ग्रिड स्टेशन के समीप जवानों की गाड़ियां व बसें फ्यूल डलवाने व नाश्ते के लिए रुकी थी। सभी जवान यहां होटल पर उतर गए।
बस का चालक गाड़ी में तेल भरवाने के लिए रवाना हुआ और उसने जैसे ही बस को होटल से सड़क पर घुमाया, सड़क किनारे खड़े बीएसएफ के हैंड कांस्टेबल अशोक कुमार तोमर को चपेट में ले लिया। गंभीर घायल तोमर को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हैंड कांस्टेबल अशोक कुमार तोमर मूलतः यूपी में फिरोजाबाद के खंगर का नंगला के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद बीएसएफ के जवानों ने तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की। तोमर के तीन बेटे व एक बेटी है। घटना को लेकर असिस्टेंट कमाण्डेंट ने फुलेरा थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस जब्त कर ली है।