ASI Satyaveer Singh जो CRPF में कार्यरत थे, की 10/05/2021 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। लेकिन अभी तक उनके परिवार को PMSP खाते के तहत मिलने वाली 30 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा राशि नहीं मिली है। इसके लिए परिवार लगातार दर-दर भटक रहा है।

विस्तार: CRPF के सहायक उप निरीक्षक / जीडी सत्यवीर सिंह की रोड दुर्घटना में दिनांक 10/05/2021 को मृत्यु हो गई थी। सत्यवीर के परिवार को पी.एम.एस.पी. योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि का 30 लाख रुपये मिलना था जो कि अब तक परिवार को नहीं मिल पाया है l

CRPF के द्वारा लगातार पत्राचार के माध्यम से बैंक और बीमा कंपनी से संपर्क किया गया उसके बाद भी दुर्घटना बीमा राशि का 30 लाख रुपये परिवार को अभी तक नहीं मिल पाया है l

स्वर्गीय CRPF सहायक निरीक्षक सत्यवीर का PMSP खाता SBI भरथना इटावा उत्तर प्रदेश में है, जो कि बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से tie up है
स्वर्गीय CRPF सहायक निरीक्षक सत्यवीर के पुत्र अभिषेक सिंह ने X के माध्यम से दुख जाहिर किया है उनके पिता की मृत्यु के इतने दिन बाद भी PMSP खाते के तहत मिलने वाली दुर्घटना बीमा राशि नहीं मिल पायी है
देखा जाए तो इस पूरे मामले में बैंक और बीमा कंपनी की बड़ी लापरवाही नजर आती है, CRPF के जवान देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करते है, उनके परिवार को इस प्रकार की समस्या झेलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है