दिनांक 16.04.2024 को चुनाव ड्यूटी में तैनात SSB 43वीं वाहिनी के जवानों द्वारा पूरनपुर, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) गाँव के गेहू के खेत में लगे आग पर साहस पूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुए काबू पाया गया I
पूरनपुर। हाईटेंशन लाइन में हुई स्पार्किंग से तीन किसानों की करीब साढ़े आठ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में आग लगने की जानकारी पर चुनाव ड्यूटी में आए एसएसबी की 43वीं वाहिनी गोरखपुर के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों की मदद से आग पर काबू पाया।

घटना मंगलवार दिन में चार बजे नगर के औद्योगिक बिजली सब स्टेशन के समीप हुई। औद्योगिक सब स्टेशन से निकली हाईटेंशन लाइन के तारों की चिंगारी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।

पता चला तो चुनाव ड्यूटी के लिए लक्ष्य डिग्री कॉलेज में रुके एसएसबी के जवान आग बुझाने पहुंच गए। जवानों ने अन्य लोगों की मदद से पेड़ों की टहनियां तोड़कर आग बुझानी शुरू कर दी। आग से मोहल्ला बमनपुरी निवासी रवि गुप्ता, उनकी पत्नी सुनीता की आठ एकड़ और हरीराम की पत्नी सन्नो की तीन बीघा गेहूं की फसल राख हो गई।