मुजफ्फरनगर के CISF जवान की सड़क हादसे में मौत,परिवार में कोहराम

रोहित बालियान 2009 में सी आई एस एफ में तैनात हुआ था।तथा दिल्ली में सी बी आई  कार्यालय पर तैनात था। रोहित की पत्नी निशि सी आर पी एफ गाज़ियाबाद में तैनात हैं।दम्पत्ति मेरठ में निवास कर रहे थे।

मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी निवासी सीआईएसएफ के जवान की गाजीपुर बॉर्डर के निकट सड़क हादसे में मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला सुभाष चौक निवासी 36 वर्षीय रोहित कुमार बालियान सी आई एस एफ में  तैनात हुआ था।

मंगलवार की सुबह सवेरे रोहित बालियान अपने निवास मेरठ से बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा दिल्ली स्थित अपने कार्यस्थल पर जा रहा था।कि जैसे ही वह गाजीपुर बॉर्डर के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे रोहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया। तथा उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी।राहगीरों की मदद से रोहित को अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित बालियान 2009 में सी आई एस एफ में तैनात हुआ था।तथा दिल्ली में सी बी आई  कार्यालय पर तैनात था। रोहित की पत्नी निशि सी आर पी एफ गाज़ियाबाद में तैनात हैं।दम्पत्ति मेरठ में निवास कर रहे थे।रोहित की मौत का समाचार पाकर परिवार में कोहराम मच गया।रोहित अपने पीछे पत्नी निशि व तीन वर्षीय पुत्री युवी के अलावा पिता महेश को छोड़ गया है।रोहित की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गयी है। 

See also  बुलेट लगने के बाद भी 2 आतंकियों को किया था ढेर: पटना के CISF जवान पुनीत को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

रोहित बालियान का परिवार मूल रूप से जनपद के शाहपुर क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी है।

क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,पूर्व चेयरमैन कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह,राजेश कुमार, बाबा ओमबीर सिंह, अमित राठी,चेयरमैन पति रमेश वामन,डॉ.वीरपाल सहरावत,उदयवीर सिंह,ललित सहरावत,डॉ. अलीशेर अंसारी, अंकुर सहरावत,जोगेन्द्र वर्मा,रामकुमार शर्मा,अजय चेयरमैन,रामबीर सिंह,विशाल छुट्टा आदि ने शोक प्रकट किया है।

 शाम के समय रोहित के शव को घर लाया गया।शव को देखकर परिजन बिलख उठे देर शाम शुकतीर्थ शमशान घाट पर मृतक का अंतिम सँस्कार किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!