बॉर्डर पर BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन,13 करोड़ की 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद

बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन में 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन थी। बीएसएफ ने ड्रोन के साथ हेरोइन जब्त कर ली है।

घड़साना/रावलामंडी (अनूपगढ़)। भारत-पाक सीमा स्थित नेमीचंद बीओपी के एरिया में मंगलवार देर रात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन में 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन थी। बीएसएफ ने ड्रोन के साथ हेरोइन जब्त कर ली है। सूचना मिलने पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियाें के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बीएसएफ ने जब्त हेरोइन को नारकोटिक्स ब्यूरो जोधपुर ब्रांच को सौंपा है। वहीं रावलामंडी थानाधिकारी बलवंत राम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। कमाण्डेंट प्रभाकर सिंह ने नेमीचंद बीओपी पर पहुंचकर वहां तैनात जवानों की पीठ थपथपाई और पुरस्कार देने की घोषणा की।

ऐसे दिया ऑपरेशन अंजाम

सीमा सुरक्षा बल को तीन चार दिन पहले सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी होने के इनपुट मिले थे। इनपुट के बाद सीमा चौकी नेमीचंद के इलाके में गांव 23 केडी की रोही में मंगलवार रात को निगरानी की गई। पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो वहां पहले से तैनात बीएसएफ के प्रहरियों ने फायर किया। फायर के बाद ड्रोन नीचे गिर गया। रात्रि को ही सर्च अभियान चलाया गया और नाकाबंदी की गई। लेकिन कोई तस्कर पकड़ में नहीं आया। सर्च के दौरान ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ। जब्त हेरोइन का वजन 2 किलो 600 ग्राम है। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 13 करोड़ है।

See also  डेजर्ट फेस्टिवल में BSF के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम

जवानों को मिलेगा पुरस्कार

बीएसएफ 140 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह ने सीमा पार से आए ड्रोन सहित हेरोइन जब्त करने पर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात जवानों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!