लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र सीआरपीएफ कैम्प आफिस मे तैनात जवान के साथ आंनलाईन ठगी का मामला सामने आया। शातिर साइबर ठग ने कालकर क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया और मोबाइल फर लिंक भेजा लिंक खोलते से सिपाही के खाते से दो बार में 75 हजार रुपए कट गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई। सीआरपीएफ जवान ने तुरन्त बैंक मे सूचना देकर धन निकासी बंद कराया इसके बाद साइबल क्राईम सेल और स्थानीय थाने लिखित सूचना दी।।
विस्तार: मिली जानकारी के अनुसार मूल प्रयागराज निवासी सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार वर्तमान समय में आईजीपी आफिस सीआरपीएफ कैम्प विभूतिखण्ड गोमती नगर लखनऊ में तैनात है। इन्होंने बताया कि दिनांक 03-04-2024 को डियुटी पर तैनात था लगभग 2:24 बजे पर मेरे मोबाइल नम्बर पर इस नम्बर 9279126538 से फ्राड कॉलर का फोन आया, जब कॉलर से नाम पूछा तो इस पर कॉलर ने अपना नाम राहुल कुमार गुप्ता बताया और बोला इण्डसेण्ड क्रेडिट कार्ड आफिस से बोल रहा हूँ आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट नहीं हुआ है उसे तुरन्त एक्टिवेट करें नहीं तो खाते से 25,000/-रुपये काट दिया जायेगा। शातिर ने व्हाटएप खालेने के लिये बोला और कुछ लिंक भेजा हूँ तुरन्त क्लिक करें और एप डाउनलोड कर क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर ले। सीआरपीएफ जवान जैसे अपने मोबाइल में लिंक को क्लिक कर ऐप इन्सटॉल (ऐप नाम इण्डसेण्ट क्रेडिट कार्ड) करता है और क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालता है। उसके दो मिनट बाद मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज आने लगते हैं। जिसमें प्रथम बार 49,000/-रुपये और दूसरी बार 25,222.75/-रुपये कटने का मैसेज आ गया है। वैसे ही फोन कॉलर का फोन कट गया और फोन कॉलर का फोन बन्द हो गया। ठगी होने का एहसास होने पर तुरन्त बैंक में जाकर कार्ड बन्द कराया। इसके बाद साइबर क्राईम सेल समेत थाना विभूतिखण्ड पर लिखित सूचना दी। पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।