Chhattisgarh Encounter: कांकेर SP IK एलेसेला के मुताबिक मुठभेड़ छोटेबेठिया थाने के आसपास के जंगली इलाके में हो रही है। ऑपरेशन के दौरान, BSF टीम पर CPI माओवादी विद्रोहियों की ओर से भारी गोलीबारी हुई। BSF के जवानों ने हमलावरों के खिलाफ तुरंत जवाबी कार्रवाई की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी
जानकारी के मुताबिक, आज लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच कांकेर जिला के छोटेबैठिया क्षेत्र के बिनागुण्डा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी। जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों के बीच में मुठभेड़ चली और फिर नक्सली भाग निकले।
बताया जा रहा है लगभग 18 नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए है। खबर ये है कि जवानों ने नक्सलियों के 12 शव बरामद कर लिए है। खबर ये भी है कि एरिया कमेटी मेम्बर शंकर राव, ललिता और राजू सहित कई बड़े नक्सली नेता भी मारे गए है। शंकर राव पर 25 लाख का इनाम घोषित था
फिलहाल सर्चिंग जारी है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद करने की जानकारी भी मिली है। घटनास्थल से नक्सलियों के 4 AK-47 , 3 LMG और इंसांस रायफल बरामद हुआ है।