अयोध्या। चांदपुर हरबंस स्थित 63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नवनिर्मित 128 आवासों का सीआरपीएफ मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सतपाल रावत ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के उन्होंने आवासों की चाबी सौंपी। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक सतपाल रावत ने कहा कि अयोध्या में तैनाती से पूर्व 63 बटालियन भारतीय शांति रक्षक बल के रूप में श्रीलंका में भी तैनात रही है। आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले में तैनाती के दौरान बटालियन को सर्वोत्तम बटालियन की उपाधि से नवाजा गया। वर्ष 2005 में लश्कर के पांच आतंकवादियों ने श्रीराम जन्मभूमि पर हमले का प्रयास किया, सीआरपीएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया। इस अदम्य साहस के लिए जवानों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अनिल मोहन, कमांडेंट छोटेलाल, सरकार राजारमन, सहाय अभियंता ऋषभ यादव, कौशलेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
