महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के RISK ALLOWNCE मे बढ़ोतरी को लेकर कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी किया है। 2.04.2024 को DOPT के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले अलाउंसेस के बारे में एक महत्वपूर्ण ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया गया है। 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो चुका है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को कई भत्ते बढ़कर मिलेंगे, उनके भत्तों में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। तो इसी को लेकर DOPT के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
जोखिम भत्ता (रिस्क अलाउंस)
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अब केंद्रीय कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस का भुगतान भी 25% वृद्धी के साथ किया जाएगा और रिस्क अलाउंस उन सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है जो कि जोखीम से संबंधित ड्यूटी में इन्वॉल्व होते हैं। उनको इसका भुगतान इसलिए किया जाता है कि ड्यूटी करने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। उसको कम करने के लिए रिस्क अलाउंस का भुगतान उन्हें किया जाता है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस का भुगतान भी 25% वृद्धी के साथ किया जाएगा।
CAPF जवानों को अब कितना मिलेगा RISK ALLOWNCE
जिन जवानों को 17300 रुपये रिस्क ALLOWNCE मिलता था अब उनको 25 % बढ़ोत्तरी के बाद 21625 रुपये प्रतिमाह allownce मिलेगा
जिन जवानों को 9700 रुपये रिस्क ALLOWNCE मिलता था अब उनको 25 % बढ़ोत्तरी के बाद 12125 रुपये प्रतिमाह allownce मिलेगा
