SSB का लापता जवान उड़ीसा अपने घर पहुंचा

टनकपुर (चंपावत)। चार दिन पहले लापता हुए एसएसबी के हेड कांस्टेबल विवेकानंद मौर्या के अपने घर उड़ीसा पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली है। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि हेड कांस्टेबल की पत्नी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी है।

बता दें कि बीते बुधवार को एसएसबी पांचवीं बटालियन सी समवाय के खलढुंगा पोस्ट के इंचार्ज एसआई सूरज लाल ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराकर कहा था कि उड़ीसा के जिला कारापुट के मुंडागुड़ा निवासी विवेकानंद मौर्या पोस्ट से टनकपुर नगर आने के बाद लापता हो गए हैं।
पुलिस लापता हेड कांस्टेबल की तलाश में जुटी थी। उसके उड़ीसा स्थित परिजनों से लगातार संपर्क किया गया। उसकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी है कि विवेकानंद अपने घर पहुंच गए हैं। संवेदनशील नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र से लापता एसएसबी के जवान के सकुशल मिलने की सूचना पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!