Income Tax Return Filing की तारीख आ गई है, क्या तुरंत ITR फाइल कर दें या इंतजार करना चाहिए?

Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1 अप्रैल 2024 से ई-फाइलिंग पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करा दी है। क्या आपको जल्दबाजी में ITR फाइल कर देनी चाहिए या इंतजार करना चाहिए।

क्यों नहीं करनी चाहिए ITR भरने की जल्दबाजी?

दरअसल CBDT ने एक नोट में खुलासा किया कि एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए अब तक 23000 आईटीआर पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं। लेकिन क्या आपको जल्दबाजी में आईटीआर फाइल कर देना चाहिए या कुछ दिन इंतजार करना चाहिए?

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में टैक्स एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि टैक्सपेयर्स को इंतजार करना चाहिए क्योंकि एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) और फॉर्म 26AS 31 मार्च तक अपडेट नहीं किए जाते हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख है। इसलिए आपके क्लेम और इन फॉर्मों में दिखाई देने वाले आखिरी डेटा में किसी भी वजह से कोई गलती न हो, उससे बचने के लिए उनके पूरी तरह से अपडेट होने तक इंतजार करना बेहतर है।

सटीक जानकारी का इंतजार करें ये महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) बैंक ब्याज और आपके लेनदेन के संबंध में अन्य वित्तीय जानकारी के बारे में सटीक डिटेल देते हैं। इसलिए गलतियों से बचने के लिए अपने आईटीआर फाइलिंग 2024 के लिए किसी भी जल्दबाजी से बचें और AIS और फॉर्म 26AS के अपडेट होने तक इंतजार करना बेहतर होगा। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!