रूपईडीहा (बहराइच)। नेपाली युवक ने एक नेपाली किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर उसे झांसा देकर भारत ला रहा था। लेकिन सीमा पर SSB जवानों ने मानव तस्कर को दबोच लिया। नेपाली किशोरी को उसके चंगुल से आजाद कर एनजीओ को सौंपा और युवक को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया
SSB 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध नेपाली युवक किशोरी के साथ भारतीय सीमा की ओर आता दिखा। एसएसबी जवानों और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के कार्मिकों ने पूछताछ की तो युवक ने फेसबुक पर दोस्ती होने की बात बताई। वहीं जब किशोरी से पूछताछ की गई तो वह कुछ भी बताने से कतराती रही। किशोरी के परिजनों ने पूछताछ की गई तो उन्होंने दो दिन से उसके लापता होने व युवक के संबंध में कुछ भी जानकारी न होने की बात कही। इसके बाद मानव तस्करी का मामला उजागर हुआ। किशोरी को कागजी कार्रवाई पूरी कर नेपाल एनजीओ व युवक को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया। कार्यवाहक कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।