हथियार साफ करते वक्त गोली चली,BSF हवलदार की मौत:होली पर छुट्टी आया था,कल ड्यूटी ज्वाइन करनी थी

सीकर के धोद थाना क्षेत्र के गांव अनोखू में हथियार साफ करते वक्त बीएसएफ हवलदार की मौत हो गई। हवलदार होली पर छुट्टियों में गांव आया था। जिसे कल वापस ड्यूटी ज्वॉइन करनी थी।

मृतक बीएसएफ बार्बर हवलदार पोखरमल सेन (50) पुत्र मदनलाल सेन है। जिसकी वर्तमान में पोस्टिंग गुजरात में है। बीते दिनों वह पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किसी शूटिंग अभ्यास में आया था। होली के मौके पर छुट्टियों में वह गांव आ गया। कल उसे दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।


आज दोपहर को वह अपना 12 बोर डबल बैरल हथियार साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चलने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद धोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बाद एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। अब लोसल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


धोद एसएचओ सब इंस्पेक्टर गिरधारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही जवान की यूनिट को सूचना दी गई। मृतक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल बार्बर पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था।

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

Leave a Comment

error: Content is protected !!