Encounter in Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने 6 को मार गिराया है. सर्च आपरेशन के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने उनके शव को बरामद किया है. सुरक्षा बलों की तरफ से दी जानकारी के अनुसार ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम शामिल थी.
अब तक एक डिप्टी कमांडर नागेश समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद
मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ बीजापुर सुकमा की सीमा क्षेत्र में बासागुड़ा थाना क्षेत्र चीपुरभट्टी इलाके में अभी भी जारी है मुठभेड़
सुरक्षाबलों की टीम में कोबरा 210,205 सीआरपीएफ़ 229,168 बटालियन व डीआरजी के जवान सामिल
मारे गए नक्सलियों के शवों को सुरक्षाबलों के जवानों ने शव समेत किया बरामद
मौक़े पर जवान मौजूद डीआईजी सीआरपीएफ, एसपी व कोबरा सीआरपीएफ़ के अधिकारी रखे हुए हैं हालात पर नज़र होली के दिन इसी इलाक़े में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की थी