बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां BSF के जवान की छत से गिरकर मौत हो गई। BSF जवान होली पर्व के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर गांव निवासी राजकुमार सिंह सीमा सुरक्षा बल के 46 वीं बटालियन जम्मू कश्मीर में तैनात थे। वह होली के अवसर पर छुट्टी आए हुए थे। रविवार की देर शाम छत पर चढ़ रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया। इसके चलते उनके सर में गम्भीर चोट आ गई।
परिजन उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बलिया के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना एम्स ले गये। जहां इलाज के दौरान राजकुमार सिंह की मौत हो गई।
परिजनों ने बटालियन को उनकी मौत की सूचना दे दी है। वहां से बीएसएफ के जवानों की टुकड़ी के आने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं इस दर्दनाक घटना से हर कोई स्तब्ध है।