CRPF जवान का कमाल, देश सेवा करते-करते लिखीं सात किताबें

सीआरपीएफ में जवान संदीप यादव अपने आप में एक कमाल की शख्सियत हैं। देश सेवा करते-करते संदीप ने सात किताबें लिख डाली हैं। हाल में ही उनकी सातवीं किताब का दिल्ली में लगे विश्व पुस्तक मेले में विमोचन हुआ था।

संदीप सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं। वो युवाओं को जल, जंगल और जमीन से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करते रहते हैं।

भुता ब्लॉक के लाड़पुर मुड़िया गांव में हीरा कली और सिपट्टर सिंह यादव के घर संदीप का जन्म हुआ। प्रारंभिक शिक्षा नवोदित पब्लिक स्कूल भुता व उसके बाद पूरी पढ़ाई फरीदपुर से सरस्वती विद्या मंदिर में हुई। संदीप ने बरेली कॉलेज में बीएससी में प्रवेश लिया। अभी दूसरा साल ही था कि उनका एसएससी के माध्यम से वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में चयन हो गया।

सीआरपीएफ ज्वाइन करने के साल ही उनकी प्रथम पुस्तक जनाग्रह का प्रकाशन हुआ। संदीप बताते हैं कि लेखन का उन्हें शुरू से ही शौक था मगर कभी यह नहीं सोचा था कि उनकी भी कोई किताब छप पाएगी। पहली किताब के प्रकाशन में डॉ शैलेश चौहान, डॉ राहुल अवस्थी, दोस्त नरेंद्र पांडेय और डॉ रंजन विशद ने मदद की थी। इस किताब के आने के बाद हौसला बढ़ता ही चला गया। वर्ष 2015 में प्रशिक्षु के नाम से दूसरी किताब आई।

वर्ष 2017 में दृष्टि के नाम से किताब आई। यह किताब डॉ प्रदीप जागर के ऊपर केंद्रित थी। उन्होंने फरीदपुर निवासी यशपाल की पाकिस्तान से वापसी में अहम भूमिका निभाई थी। वर्ष 2019 में स्कॉलर हुई पब्लिश संदीप देश सेवा के साथ अपने लेखन के दायरे को भी बढ़ाते रहे। 2019 में स्कॉलर किताब आई। एयर होस्टेस के जीवन पर आधारित स्माइल किताब वर्ष 2021 में आई।

यह किताब काफी सराही गई। गांव के हालातों को उभारने वाली ईगल ऑफ़ विलेज का बीते वर्ष प्रकाशन हुआ। यह किताब आलोचकों ने भी खूब पसंद की। उनकी सभी किताबें ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध हैं। पुस्तक मेले में हुआ खिड़की का विमोचन संदीप की सातवीं किताब ‘एक कहानी खिड़की’ का हाल में ही दिल्ली के पुस्तक मेले में विमोचन हुआ।

प्रभात प्रकाशन से यह किताब आई है। संदीप बताते हैं कि वो फ़ौज की सेवाओं के साथ साथ सामाजिक जीवन के जुड़ाव पर भी एक पुस्तक लाने की सोच रहे हैं। नौकरी के दौरान जब भी आराम का समय मिलता है तो लेखन करता हूँ। सोने के समय में कटौती कर लेखन कार्य को दे देते हैं। इससे बड़ा सुकून मिलता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!