बांसवाड़ा की पावन भूमि, “शेर आया, शेर आया” के गगनभेदी नारों से गूंज उठी, जब CRPF के 43वें बैच के ASSISTANT COMMANDANT (AC) राजेश पांचाल अपने गांव में पहुंचे। Cobra में तैनात राजेश का , जब वे छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में एक ऑपरेशन के दौरान घायल हुए थे, भव्य स्वागत किया गया। उनकी टीम ने नक्सलियों को सबक सिखाया था।
