चतरा स्थित सीआरपीएफ की 190वीं बटालियन में तैनात चालक जवान निहाल सिंह ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
चतरा जिले में तैनात थाना क्षेत्र के केड़ीमोउ पिकेट में सीआरपीएफ के 190वीं बटालियन का चालक जवान निहाल सिंह राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला था। बुधवार सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली। अभी तक आत्महत्या के पीछे स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होने की बात कही जा रही है।