‘बांग्लादेश सीमा पर 15 से 20 तस्करों ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को घेरकर उनके हथियार छीनने की कोशिश की। परन्तु BSF ने एक तस्कर को मार गिराया।’

भारतीय सीमा पर बीएसएफ के साथ एक घटना हुई जिसमें 15 से 20 लोगों के एक समूह को संदिग्ध सामान लिए हुए सीमा बाड़ की ओर आते हुए देखा गया। बीएसएफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और चेतावनी दी लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान बीएसएफ के एक जवान को चोट भी आई।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। रविवार को त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और बांग्लादेशी तस्करों के बीच हिंसक झड़प हुई। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई, जबकि एक बीएसएफ जवान के सिर में चोट आई। आइए इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बीएसएफ अधिकारी के अनुसार, मगरोली सीमा चौकी के पास 15 से 20 लोगों का एक समूह संदिग्ध सामान लिए हुए भारतीय सीमा से बांग्लादेश की ओर आता दिखाई दिया। बीएसएफ ने उन्हें रुकने का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने चेतावनी की अनदेखी की। इसके बाद बांग्लादेशी नागरिक आक्रामक हो गए और ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को घेर लिया।

जब बांग्लादेश के तस्करों ने बीएसएफ के जवानों को घेर लिया, तो अपनी जान के ख़तरे को देखते हुए एक जवान ने गोली चलाई। इससे एक तस्कर की मौत हो गई। इसे देखकर अन्य तस्कर आक्रामक हो गए और बीएसएफ के जवान पर हमला कर दिया। हालांकि, तभी वहाँ अन्य जवान पहुँचे और गोलियाँ चलाईं। इससे तस्कर भाग खड़े हुए।

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर मारे गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के मौलवी बाजार जिले के दस्तकी गांव के रहने वाले सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। इस घटना के दौरान एक बीएसएफ जवान के माथे पर गंभीर चोट लगी। जवान को प्रारंभिक उपचार के लिए समीप के जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!