फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने 76 शहीद सीआरपीएफ जवानों की शहादत और उनके बदले की कहानी को दिखाया है।
नक्सलियों की कहानी है ड़रावनी
इस फिल्म कहानी आपको हैरान कर सकती है अगर आपने नक्सलियों के बारे में पढ़ा या फिर सुना नहीं होगा. क्योंकि इसमें उनका असली चेहरा और उनकी क्रूरत को पेश किया गया है और दिखाया गया है कि कैसे हर घर से नक्सलियों को एक बच्चा देना पड़ता है. गांव में नक्सलियों के दहशत को भी दिखाया गया है, जो उनके खिलाफ अवाज उठाने पर उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं. वहीं ट्रेलर में अदा की एक्टिंग जबर्दस्त लग रही है, जिसमें वे देशभक्ति के जज्बे के साथ नजर आ रही है.
बस्तर द नक्सल स्टोरी’ इस दिन होगी रिलीज
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अदा शर्मा के अलावा इंदिरा तिवारी भी खास किरदार में नजर आएगीं. सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. डरावने म्यूजिक और हार्ड हिटिंग डायलॉग्स दिलों को छू लेते हैं. यही वह चीज है जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर इस असल कहानी को देखने के लिए उत्साहित कर रहा है.