गीदम(SUKMA) नाला कैंप के मैदान में पीटी करते समय CRPF जवान की हार्ट अटैक से अचानक मौत

झारखंड के सुकमा जिले में स्थित गीदम नाला कैंप में तैनात 226वीं बटालियन के एक जवान की हार्ट अटैक से अचानक मृत्यु हो गई। मृतक जवान प्रकाश नारायण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे।

शनिवार सुबह सुकमा जिले के गीदम नाला कैंप में पीटी करते समय सुकमा में तैनात 226 बटालियन के एक जवान को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक से जवान की मौत हो गई। घटना के बाद जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए सुकमा जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद शव को मेकाज लाया गया। मूल रूप से जवान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गीदम नाला कैंप में तैनात 226 बटालियन सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान प्रकाश नारायण (50) कैंप के भीतर ही व्यायाम कर रहे थे। अचानक सीने में दर्द होने से वे मैदान में गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी इस जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए सुकमा के जिला अस्पताल लाया गया। वहां पोस्टमार्टम के बाद एम्बॉमिंग की प्रक्रिया के लिए मेकाज भेज दिया गया। 20 मिनट तक चले एम्बॉमिंग के बाद जवान का शव साथियों को सौंप दिया गया। इसके बाद एम्बुलेंस से शव को रायपुर ले जाया गया, जहां से इसे जवान के गृहनगर भेजा जाएगा

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

Leave a Comment

error: Content is protected !!