CAPF जवानों को LAW & ORDER और ELECTION ड्यूटी पर SPECIAL TRAIN /SPLINTER COACH द्वारा यात्रा में IRCTC द्वारा दिया जाएगा PACKED FOOD एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने विभिन्न चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी जैसी सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों को ऑन-बोर्ड खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए 1 मार्च 2024 को सीआरपीएफ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

आईआरसीटीसी द्वारा प्रत्येक ट्रेन में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना तथा पैकेज्ड पेयजल की आपूर्ति और सेवा की जाएगी। इसके अलावा, आकस्मिकताओं के दौरान आवश्यकतानुसार आपातकालीन भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। ये सेवाएं सभी सीएपीएफ (सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी) के लिए उपलब्ध होंगी।

आईआरसीटीसी एकमात्र ऐसी इकाई है जिसे भारतीय रेलवे ने अधिकृत किया है, जो भारत में रेलवे को खानपान सेवाएँ, ऑनलाइन रेलवे टिकट और रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में पैक किये पीने के पानी की आपूर्ति करती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!