CRPF कैंप ग्रुप केन्द्र नई दिल्ली में 06/03/24 को भूतपूर्व योद्धाओं को सम्मानित किया गया। उनकी देश के प्रति निःस्वार्थ सेवा और बलिदान के सम्मान में वेटरन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर CRPF के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वी के सिंह द्वारा CRPF में पूर्व में अपनी सेवा दे चुके दिग्गज योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने वेटरन्स डे की महत्ता को बताया।

डीआईजी नई दिल्ली वी के सिंह द्वारा अमेरिका से लौटे कमांडेंट के.बाबूराव, कमांडेंट बीएस कल्लूर, एडीजी एचआर सिंह व अन्य पूर्व अर्धसैनिकों का स्वागत सम्मान। खास देखने वाली बात कि जब 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों द्वारा खड़ा किया गया उसी दिन के बाबूराव का जन्म हुआ।

89 साल के कमांडेंट बैंड धुन पर थिरके:VIDEO
उम्मीद कि इस तरह के सम्मान समारोह अपने वेटरन्स के लिए युनिट लेवल पर सभी पैरामिलिट्री फोर्सेस में आयोजित किए जाएं