पीरपैंती । प्रखंड के कमलचक निवासी सीआरपीएफ जवान बाबूलाल यादव (55 वर्ष) का हार्ट अटैक से निधन के बाद उनक.. पार्थिव शरीर रविवार को कमलचक गांव पहुंचा। जवान के पार्थिव शरीर को देख पूरा गांव गमगीन हो गया। शहीद बाबूलाल यादव अमर रहे से गांव गूंज उठा। पार्थिव शरीर आने की सूचना पर ईशीपुर बाराहाट, कहलगांव थाना पुलिस भी मौजूद थी।
मोकामा से पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद शवयात्रा निकाली गई। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से पहुंचे हवलदार सुजय कुमार ने बताया कि बाबूलाल बोकारो में पोस्टेड थे। अभी छत्तीसगढ़ में तैनात थे।
29 फरवरी को खाना खाने के बाद 9.30 बजे रात में टहलते समय चक्कर आ गया। जिला अस्पताल बीजापुर में उनका इलाज चल रहा था। एक मार्च को 10 बजे दिन में मौत हो गई।