सीआरपीएफ में विभागीय बेसिक रेडियो फिटर (BRF) परीक्षा -2024 हेतु आवेदन माँगा गया है I जो भी कार्मिक CRPF में सिपाही (जीडी / बिगुलर / माली / पेंटर) पद पर कार्यरत है और इस परीक्षा के लिए योग्य और इच्छुक है वो अपने कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है I आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 है I इस तिथि से पूर्व ही अपने कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं I
अभिरूचि परीक्षा हेतु पात्रता
- शपथ ग्रहण की तिथि से दो वर्ष की सेवा दिनांक 05/05/2024 तक ।
- शैक्षिक योग्यता:- अंग्रेजी, गणित, भौतिक अथवा विज्ञान विषय के साथ साथ 12वीं परीक्षा पास
- आयु सीमा:- सामान्य-30 वर्ष, अनु० जाति/जन जाति-35 वर्ष, अधिव 33 वर्ष दि० 31/03/25 तक।
- उम्मीदवार को अभिरूची परीक्षा में बैठन के लिये केवल 04 अवसर देय होंगें।
- उम्मीदवार का सेवा रिकार्ड साफ-सुथरा होना अनिवार्य है।