महान फोर्स सीआरपीएफ में सबसे निचले पायदान पर कार्यरत कुक व वाटर कैरियर को हवलदार पदों पर पदोन्नति नहीं मिलने से सबसे कमेरे वर्ग की कार्यक्षमता व मनोबल में कमी महसूस की जा रही है।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पिछले 9 सालों से किए गए अथक प्रयासों का परिणाम कि अब केंद्रीय सुरक्षा बलों में काम करने वाले निचले वर्ग नाई, धोबी, रसोइयों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मियों को हवलदार पदों पर पदोन्नति देने की शुरुआत हुई है।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि सीआरपीएफ में कार्यरत निचले स्तर पर कार्यरत फॉलोवर्स रैंक को प्रमोशन देने के आदेश जारी किए गए लेकिन उसमें कुक व वाटर कैरियर का नाम छूट गया। ज्ञातव्य रहे कि फालोवर्स रैंक को हवलदार पदों पर प्रमोशन देने वास्ते पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में उस समय के सीआरपीएफ डीजी श्री एसएल थाउसेन से प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर गुहार लगाई गई थी। तब डीजी सीआरपीएफ द्वारा समर्थन करते हुए कहा था कि मेरा कुक रोज पूछता है कि मुझे हवलदार कब बनाएंगे और वही सबसे कमेरे वर्ग का नाम पदोन्नति लिस्ट में शामिल नहीं हुआ जोकि सुबह 4 बजे उठकर कम्पनी, बटालियन के लिए नाश्ता तैयार करता है और देर रात गए बिस्तर नसीब होता है।
महासचिव के कहे अनुसार निचले पदों पर पदोन्नति व अन्य भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर वार्ब चेयरमैन माननीय डीजी बीएसएफ व डीजी सीआरपीएफ से मुलाकात हेतु निवेदन किया गया है उम्मीद कि महानिदेशक महोदय फोर्सेस हेडक्वार्टर में प्रतिनिधि मंडल को जल्द ही बातचीत के लिए बुलाएंगे।
रणबीर सिंह
महासचिव