केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पैरामेडिकल के टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इसमें शामिल होंगे वे अगली स्टेज के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे जिसका आयोजन 21 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से वर्ष 2020 में पैरामेडिकल के टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 27-28 मार्च 2023 को किया गया था। अब सीआरपीएफ की ओर से सीबीटी एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर आज यानी 7 फरवरी 2024 को पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें परिणाम
सीआरपीएफ पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको पैरामेडिकल स्टाफ रिक्रूटमेंट रिजल्ट 2020 का लिंक दिखाई देगा। आपको इसके नीचे टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल के रिजल्ट लिंक आगे दिए गए पीडीएफ पर क्लिक करना होगा। अब परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CRPF Paramedical Staff Result Direct Link
https://rect.crpf.gov.in/Upload/Recruitment/70022024-194.pdf
रिजल्ट चेक करने के बाद अभ्यर्थी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं। पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम एवं पोस्ट दर्ज है। जिन भी उम्मीदवारों की डिटेल इस लिस्ट में दर्ज है वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
जिन भी उम्मीदवारों नाम इस लिस्ट में दर्ज है उनको अब अगली स्टेज स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) में शामिल होना होगा। इन परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
इन टेस्ट के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जिसके बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती में माध्यम से कुल 789 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।