केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए खुशी की खबर है। इन बलों/इकाई के गैर राजपत्रित लड़ाकू कर्मियों के राशन मनी भत्ते में इजाफा किया गया है। साल 2022-23 के दौरान एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए यह भत्ता 136.43 पैसे प्रतिदिन/प्रतिव्यक्ति रहेगा। इसी तरह 2023-24 में एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए राशन मनी भत्ता 142.75 पैसे प्रतिदिन/प्रतिव्यक्ति रहेगा। राशन मनी भत्ते में हुई बढ़ोतरी से जवानों को लगभग 8500 रुपये का फायदा होगा।
सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस के जवानों को एक अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 के लिए 127.89 रुपये भत्ता मिलता था। अब यह भत्ता 136.43 रुपये हो गया है। अगर रोजाना की बात करें, तो इस भत्ते में 8.54 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह 30 दिन की अवधि के दौरान यह भत्ता 256 रुपये हो जाएगा।

एक मई 2022 से 31 मई 2022 तक के लिए पुराना भत्ता 127.89 रुपये था। इसमें भी 8.54 रुपये की बढ़ोतरी हो गई। ऐसे में 31 दिन में यह भत्ता 265 रुपये हो जाता है। एक फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 के लिए यह भत्ता 127.89 रुपये था। अब यह भत्ता 136.43 रुपये हो गया है। इसके चलते भत्ते में 8.54 रुपये की बढ़ोतरी हो गई। फरवरी के 28 दिन के हिसाब से यह भत्ता 239 रुपये होगा।
एक अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक राशन मनी भत्ता 127.89 रुपये था। इसमें 8.54 रुपये की बढ़ोतरी हो गई, जिससे यह भत्ता 142.75 रुपये हो गया। इस तरह 30 दिन की अवधि के लिए यह भत्ता राशि 446 रुपये हो जाती है। एक फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के लिए राशन मनी भत्ता 127.89 रुपये था। बढ़ोतरी के बाद यह भत्ता 142.75 रुपये हो गया। फरवरी में 29 दिन के हिसाब से राशन मनी भत्ता 431 रुपये होगा। एक मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 के लिए यह भत्ता 127.89 रुपये से बढ़कर 142.75 रुपये हो गया है। मार्च के 31 दिन में यह भत्ता 461 रुपये रहेगा। इस तरह से 731 दिन का कुल राशन मनी भत्ता 8560 रुपये होगा।