72वीं ऑल इंडिया पुलिस हॉकी प्रतियोगिता : महिला वर्ग में सीआरपीएफ और एसएसबी की टीम फाइनल में

सीआरपीएफ और एसएसबी की टीमों ने 72वीं ऑल इंडिया पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। केके हक्कू स्टेडियम में मंगलवार को महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सीआरपीएफ ने जहां तमिलनाडु पुलिस को हराया। वहीं, एसएसबी ने ओडिशा पुलिस को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। दोनों टीमें बुधवार को प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने उतरेंगी।

इससे पहले प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सीआरपीएफ और तमिलनाडु पुलिस के बीच खेला गया। मैच में सीआरपीएफ की टीम तमिलनाडु पुलिस टीम पर हावी रही और अंत में मुकाबला 4-0 एकतरफा अपने नाम कर लिया। सीआरपीएफ के लिए पहला गोल स्प्रीया मौंडू ने किया, जबकि सुषमा कुमारी ने दूसरा और चौथा गोल किया। वहीं, पिंकी एक्का ने तीसरा गोल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए एतिवारी मुंडू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में एसएसबी ने ओडिशा पुलिस को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एसएसबी के लिए पहला गोल मनीषा ने और दूसरा गोल अल्बिना टिर्की ने किया। अल्बिना टिर्की को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में निशा नथियाल डीआइजी मुख्यालय पीएचक्यू जम्मू-कश्मीर और एसपी एसआईए जम्मू दीपिका थीं। बुधवार को पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल और महिला वर्ग के फाइनल व हार्ड लाइन के मुकाबले खेल जाएंगे। पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल सुबह 11.30 बजे सीआईएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच और दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 1.30 बजे बीएसएफ और सीआरपीएफ के बीच खेला जाएगा। वहीं, महिला वर्ग का हार्ड लाइन मैच सुबह 9.30 बजे तमिलनाडु और ओडिशा के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ और एसएसबी के बीच शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा।

See also  मणिपुर: CRPF जवान ने 2 साथियों की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, घटना में 8 जवान घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!