CAPF में पाँच साल में भी लागू नहीं हो सका 100 दिन का अवकाश: 2019 में हुई थी घोषणा I

CAPF: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में यह घोषणा की थी कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को एक साल में सौ दिन की छुट्टी मिलेगी। 

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को प्रतिवर्ष 100 दिन की छुट्टी मिलेगी, 2019 के अंत में यह घोषणा की गई थी। अब पाँचवे साल में भी इस योजना को लागू नहीं किया जा सका है। इस योजना में ऐसा प्रावधान बताया गया था कि इसके लागू होने के बाद कोई भी जवान 100 दिन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर सकता है।

कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 2021 में इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय से आरटीआई के जरिए यह पूछा गया था कि कितने जवानों को एक साल में 100 दिन की छुट्टी मिली है। कुछ नियमों का हवाला देकर इस सवाल का जवाब नहीं दिया गया। 

सीएपीएफ के लगभग 11 लाख जवानों को पाँच साल बाद भी ‘100’ दिन की छुट्टी नहीं मिल पा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में यह घोषणा की थी कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को एक साल में सौ दिन की छुट्टी मिलेगी। कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन ने इस घोषणा को ‘जुमला’ और जवानों के साथ ‘छलावा’ करार दिया था। जब आरटीआई के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया गया कि अभी तक कितने जवानों ने ‘सौ’ दिन की छुट्टी का लाभ उठाया है, तो उत्तर देने से मना कर दिया गया। जवाब में कहा गया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अध्याय 6 के पैरा-24 (1) में निहित प्रावधानों के तहत भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। 

See also  BSF आईजी राजेश शर्मा पंचतत्व में विलीन: बेटी ने दी मुखाग्नि ,जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी घोषणा

एसोसिएशन ने 28 जनवरी 2021 को गृह मंत्रालय में आरटीआई लगाई थी। दिसंबर 2019 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ की नई बिल्डिंग का नींव पत्थर रखने के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए ‘100 दिन की छुट्टी’ योजना की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय में लगाई गई आरटीआई के जरिए यह पूछा गया कि कितने जवानों को वर्ष 2020 के दौरान 100 दिन का वार्षिक अवकाश दिया गया है।

रणबीर सिंह ने अपने बयान में कहा था, भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में (सीआईएसएफ को छोड़कर) 60 दिन का वार्षिक अवकाश मिलता है। अगर आकस्मिक छुट्टियों की बात की जाए तो सेना के तीनों अंगों में 30 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाता है। दूसरी तरफ, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को मात्र 15 दिन का आकस्मिक अवकाश देने का प्रावधान है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!