मैसेज, लालच और लंबी चपतः ठगों के जाल में फंसा BSF जवान, 11 लाख से अधिक का लगाया चूना, जानिए आखिर शातिरों ने कैसे ऐंठे पैसे…

बीएसएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ 11 लाख 27 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने बीएसएफ के अधिकारी से ग्राहक सेवा केन्द्र शुरू करने के नाम पर बीएसएफ के अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया है. बीएसएफ अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

दरअसल, बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत विनय सिंह ने नेवई थाने में शिकायत की है कि, अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर मैसेज किया गया. जिसके बाद पीड़ित को आरोपी द्वारा एक मेल भेजा गया. पीड़ित से ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए सैटलमेंट राशि के रूप में रकम जमा कराया. बाद में लिमिट बढ़ाने के नाम पर कुल रकम 11 लाख 27 हजार रुपए का ठगी कर ली.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने अज्ञात मोबाइल धारक को शुल्क जीएसटी, ट्रांसपोर्टेशन, एनओसी,एग्रीमेंट चार्ज के नाम पर भी पैसे दिए हैं. पीड़ित बीएसएफ अधिकारी विनय सिंह भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है. बीएसएफ के अधिकारी ने फिलहाल शिकायत कर दी है. दुर्ग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल साइबर एक्सपर्ट की टीम को केस फॉरवर्ड कर दिया है.

See also  RAF जवान ने परिवार के साथ उठाया आत्मघाती कदम, महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

Leave a Comment

error: Content is protected !!